हमीरपुर
हमीरपुर जिला के सुजानपुर में सोमवार को हिंदू संगठनों ने विरोध स्वरूप मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ा। हिंदू संगठनों के अनुसार प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोग बिना पंजीकरण घूम रहे हैं ऐसे लोगों द्वारा अवैध निर्माण कार्य किए जा रहे हैं ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो ।
विरोध स्वरूप सुजानपुर बाजार दो घंटे तक बंद रखा गया । इस बंद में सामाजिक संगठन व्यापार मंडल के लोग नगर परिषद के पार्षद टैक्सी यूनियन के सदस्य महिला शक्ति विद्यार्थी परिषद एवं अन्य युवा साथी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस आंदोलन में हिंदू जागरण से मनीष चौहान विश्व हिंदू परिषद इकाई सुजानपुर उपाध्यक्ष प्रकाश सड़ियाल व्यापार मंडल सुजानपुर के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अध्यक्ष अखिल सूद टैक्सी यूनियन सुजानपुर के अध्यक्ष मनोज शर्मा व्यापार मंडल कार्यकारिणी सदस्य अखिल गुप्ता नगर परिषद वार्ड नंबर 8 पार्षद वीना धीमान शामिल रहे।